CSK की टीम में होगी छंटनी, Kedar Jadhav, Shane Watson, Rayudu हो सकते हैं बाहर| वनइंडिया हिंदी

2020-10-22 335

Chennai Super Kings (CSK) might be the 'most consistent' franchise in the history of the Indian Premier League (IPL) but it certainly seems to have 'run out of juice' this season. After head coach Stephen Fleming himself admitted to the failures of the team in IPL 2020, a report has surfaced claiming that the top bosses are ‘extremely disappointed and unhappy with the results’ and are looking to make some 'tough calls'. As per a report in InsideSport, Jadhav is among a host of veteran CSK players who are likely to be shown the door before the next season, especially if the auctions are taking place.

चेन्नई सुपर किंग्स के कुछ खिलाड़ियों की लगने वाली है. आसान शब्दों में कहा जाए तो छंटनी होने वाली है. रिपोर्ट्स आ रही है कि चेन्नई के ड्रेसिंग रूम का माहौल इस समय कुछ ठीक नहीं चल रहा है. अगले आईपीएल सीजन कई खिलाड़ी चेन्नई सुपर किंग्स से निकाले जाने वाले हैं. और इसको लेकर टीम मैनेजमेंट ने मन बना लिया है. सपोर्ट स्टाफ भी इसमें लपेटे जा सकते हैं. ऐसा माना जा रहा है. ये अफवाह राजस्थान के खिलाफ मैच के बाद से उड़ने लगी है. रॉयल्स के खिलाफ चेन्नई को हार मिली थी. और इस मैच के बाद धोनी ने युवा खिलाड़ियों पर ही निशाना साधा था. धोनी ने कहा था कि खिलाड़ियों में स्पार्क नहीं है. इस बयान से आप समझ सकते हैं कि चेन्नई सुपर किंग्स का खेमा किस कदर आहत है. और धोनी के अंदर निराशा दिख रही है.

#IPL2020 #MSDhoni #CSK